Satish Kaushik: अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को किया याद, सिर की मालिश करते हुए किया इमोशनल वीडियो शेयर
Mar 10, 2023, 18:36 PM IST
Anupam Kher massaged to Satish Kaushik: सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक और अनुपम खेर की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपम खेर निर्माता सतीश कौशिक के सिर की मालिश कर रहे हैं. मालिश करते हुए अनुपम खेर कहते हैं कि अगर फिल्म में काम चाहिए तो निर्माता को खुश करना पड़ता है. वीडियो देख दोनों की दोस्ती का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद करते हुए बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.आप भी देखिए...