Chhath Geet Video: `कांचे ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए...` नेहा सिंह राठौर का छठ गीत हो रहा वायरल
Oct 20, 2022, 17:54 PM IST
Neha Singh Rathore Chhath Geet 2022: लोक गायिका (Folk Singer) नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का छठ गीत (Chatth Geet) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेहा सिंह राठौर ने सुपहरहिट छठ गीत 'कांचे ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए...' को गा रही है. नेहा सिंह राठौर का वीडियो धमाल मचा रहा है. उनके इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.