अनुराधा पौडवाल के सुमधुर भजनों से गूंजी राम नगरी, गाया `पायो जी मैंने राम रतन धन पायो`
Dec 04, 2021, 19:18 PM IST
अयोध्याः सनातन धर्म के सबसे बड़े शहर अयोध्या में आज रामनगरी के विकास का मंच सजा है. यहां जी यूपी यूके की ओर से आज 'उत्तरप्रदेश की बात-अयोध्या से' कॉन्क्लेव आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जहां भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के नवनिर्माण और विकास की बात की गई. वहीं कार्यक्रम का प्रारंभ सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल के सुमधुर राम भजनों के साथ हुआ. इन दोनों मां-बेटी द्वारा प्रस्तुत सुरीलें प्रभु राम के भजनों को आप भी सुनिए इस वीडियो में...