Bike theft incident : दरवाजे से खड़ी गाड़ी पर चोरों ने किया हाथ साफ, चोरी की वारदात CCTV में कैद
Jun 09, 2023, 18:00 PM IST
गाजीपुर में दरवाजे पर खड़ी अपाचे बाइक को चोरों ने अपना निशाना बना लिया, जिसका फुटेज पास लगे सीसीटीवी में कैद गया,आप देख सकते हैं कि कैसे दरवाजे से पर खड़ी गाड़ी पर चोरों ने हाथ साफ किया. फुटेज में चोरो को देखकर लग रहा है लखनऊ पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बता दें पालीटेक्निक चौराहे के पास स्थित सुषमा हॉस्पिटल के पास की घटना है. देखिए...