Vinayak Chaturthi 2023: कब है संकष्ठी चतुर्थी, जानें व्रत का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
प्रदीप कुमार राघव Sun, 07 May 2023-6:10 pm,
Ekdant Sankashthi Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. एक चतुर्थी कृष्ण पक्ष में आती है और दूसरी शुक्ल पक्ष में. कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्ठी चतुर्थी कहते हैं जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है. दोनों ही चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और श्रीगणेश की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. ज्येष्ट माह की संकष्टी चतुर्थी आने ही वाली है इसलिए इस वीडियो में आपको बताते हैं कि संकष्ठी चतुर्थी का महत्व, सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.