Arbaaz Khan-Shura: नई दुल्हनिया संग हनीमून पर निकले अरबाज खान, कैमरे से चेहरा छुपाती रहीं शूरा
Arbaaz Khan-Shura: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी दूसरी पत्नी शूरा के साथ हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. ये कपल कहां गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान शूरा अपना चेहरा ढकती नजर आईं.