Archana yadav: अर्चना की जीत के पीछे छिपा है मां का `महासंघर्ष`, देखिए ये खास इंटरव्यू
Jan 30, 2023, 18:07 PM IST
Archana Yadav: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली अर्चना यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस मैच के बाद से ही अर्चना को लोग अब पहचानने लगे हैं. हर भारतीय की जुबान पर आज उनका नाम है. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में परचम लहराने वाली अर्चना देवी के मां के संघर्ष की कहानी जी मीडिया को बताई. देखिए ये खास बातचीत.