Video: कार की तलाशी पर भड़कीं सपा सांसद की बेटी, सीओ से हो गई गरमागरमी
Video: अंबेडकरनगर में सपा सांसद की बेटी और सीओ के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सीओ कार की तलाशी ले रहे हैं, इसी दौरान छाया वर्मा इस कार्रवाई का विरोध करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये बहस उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख, सपा सांसद लालाजी वर्मा के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान हुई. लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान छाया वर्मा पहुंची और सीओ टाण्डा से बहस की. सीओ ने गाड़ी में मौजूद नामों की एक लिस्ट मांगी तो बहस की शुरू हो गई. छाया वर्मा ने लिस्ट देने से इनकार किया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होगा. बता दें कि छाया वर्मा सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा की बेटी हैं. वीडियो देखें