कानपुर चिड़ियाघर में सारस से चोरी छिपे मिला आरिफ, देखें मुलाकात का ये वीडियो
Jul 14, 2023, 22:27 PM IST
Kanpur Viral Video : आरिफ और सारस की दोस्ती एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, कानपुर चिड़ियाघर में रह रहे सारस से मिलने के लिए उनके दोस्त आरिफ चुपचाप टिकट लेकर पहुंचे. यही नहीं कोई पहचान न ले इसके लिए आरिफ ने मास्क लगाए थे. जैसे ही आरिफ सारस के पिजड़े के बाहर पहुंचे तो आरिफ को देखते ही सारस खुशी से झूम उठा.