Arif Saras Viral Video: कानपुर जू में सारस से मिलने के बाद आरिफ हुए भावुक, सरकार से की ऐसी अपील
Apr 12, 2023, 21:45 PM IST
Arif Saras Kanpur Zoo Video:यूपी में सियासत का केंद्र बने सारस पक्षी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां अमेठी के चर्चित आरिफ Kanpur Zoological Park में पहुंचे और सारस से मुलाकात की. आरिफ से अलग होने के 27 दिन बाद सारस उसे देखते ही खुशी से चहक उठा. सारस आरिफ के पास आने के लिए बेचैन हो गया. आरिफ ने जैसे ही उसे उड़ने के लिए इशारा किया वह अपने पिंजरे के अंदर ही उड़ने लगा और बार-बार बाहर आने की कोशिश करने लगा. अपने दोस्त के साथ मुलाकात होने पर आरिफ ने क्या कहा कुछ कहा जान लीजिए.