Army Helicopter Emergency Landing: खेत में अचानक उतरने लगा सेना का हेलीकॉप्टर, गांव में मचा हड़कंप!
Oct 01, 2023, 12:30 PM IST
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भोपाल के एक गांव में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह इमरजेंसी लैंडिंग कुछ तकनीकी खराबी की वजह से बैरसिया नगरपालिका के डूंगरिया गांव के डैम के पास एक खेत में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सेना के छह जवान सवार हैं. वहीं ग्रामीणों के अनुसार, हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था, इसके बाद खेत में उतरा. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा सवाल-जवाब करने पर सेना के जवानों ने किसी भी बात का जवाब देने से मना कर दिया.