दम लगाके हइसा, ट्रेन में यात्रियों के धक्का लगाने का वीडियो वायरल
Train Selfie Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री और जवान ट्रेन को धक्का लगाते दिख रहे हैं.ट्रेन रास्ते में खड़ी हो जाने के बाद उठाया कदम.ट्रेन को काफी दूर तक खींचते ले गए जवान.तब कहीं जाकर ट्रेन स्टार्ट हुई और चली. ये वीडियो कहां का है और कब का, ये पता नहीं