Agneepath Protest: सेना के जवान ने की उग्र प्रदर्शन करने वालों से अपील, वीडियो हुआ वायरल
Jun 18, 2022, 12:55 PM IST
सेना भर्ती के लिए सरकार की नई स्कीम अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बीच सेना के एक जवान की अपील का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद को जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा के लिए तैनात बताते हुए जवान ने युवाओं से अपील की है कि वो देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं. वह नई भर्ती स्कीम को पहले अच्छी तरह समझें और अगर फिर भी कोई आपत्ति है तो उसे लेकर जिलाधिकारी और दूसरे बड़े अधिकारियों को लिखित में शिकायत दें. देखें इस वीडियो में सेना के जवान की सराहनीय अपील.