Nitin Chandrakant Desai: इतनी सफलता और शोहरत के बाद भी नितिन देसाई ने क्यों की आत्महत्या, जानें मनोवैज्ञानिक कारण
Nitin Chandrakant Desai Suicide Case: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने बीते रोज 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली. सवाल यह उठता है जिंदगी में इतनी सफलता और शोहरत के बाद भी ऐसे क्या कारण रहे होंगे कि वो डिप्रेशन में चले गए और आत्महत्या कर ली. देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में नितिन देसाई के आत्महत्या मामले Psychological Test.