कार में कलाकार ने की ऐसी कलाकारी कि सबका दिल जीत लिया वीडियो वायरल
Apr 27, 2023, 21:27 PM IST
कार में जमी धूल पर कलाकार ने उकेरी आकृति तो हर कोई दीवाना हो गया. कार में अक्सर हम शीशे पर जमी धूल पर कुछ न कुछ आकृति बनाते हैं, लेकिन कलाकारी तो इस शख्स ने दिखाई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.