Video: 32 फुट के गोवर्धन महाराज के दर्शन को पहुंचे हजारों लोग, 2 ट्रॉली गाय के गोबर से किया गया निर्माण
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर नई मंडी गौशाला में इस साल भी 32 फुट लंबे गोवर्धन महाराज बनाए. इतने बड़े गोवर्धन को 10-12 कारीगरों ने कई दिनों की मेहनत और 2 ट्रॉली गाय के गोबर से बनाया, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग पहुंचे. नई मंडी गौशाला में यह परंपरा बीते 40 बरसों से चली आ रही है.