Bhojpuri Video: कल्लू के गाने पर देसी क्यूट गर्ल ने नीले सूट में लचकाई कमर, वीडियो वायरल
Sep 18, 2022, 05:09 AM IST
Desi Girl Viral Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के गायक और एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के सबसे पहला गाना चोलिया के हुक राजा जी... आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है. इस गाने को यूजर्स ने खूब पसंद किया था. वहीं, इन दिनों इनके इस गाने पर लाल साड़ी पहन एक देसी क्यूट गर्ल के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...