WATCH: कल्लू के भोजपुरी गाने पर ओवर ब्रीज पर देसी गर्ल ने जींस और टॉप में किया धमाकेदार डांस, वीडियो मचा रहा धमाल
Sep 27, 2022, 07:09 AM IST
Arvind Akela Kallu Trisha Kar Madhu Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू और भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस तृषाकर मधु का एक गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तृषाकर मधु का 'मुअनी हो डाड के दरद से' भोजपुरी गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. 'मुअनी हो डाड के दरद से' गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. भोजपुरी गाने पर एक देसी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ब्रीज पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.