Bhojpuri Song:कल्लू के भोजपुरी गाने पर CUTE गर्ल ने उड़ाया गर्दा, यूजर्स बोले त्रिशा कर मधु को दे रही टक्कर
Nov 21, 2022, 21:36 PM IST
Trisha Kar Madhu Ka Gaana:भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार अरविंद अकेला कल्लू और त्रिशा कर मधु का रोमांटिंक भोजपुरी सॉन्ग पर एक देसी छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी छोरी ब्लैक ड्रेस में धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.