औरंगजेब की औलादों के बयान पर भड़के ओवैसी, गोडसे की औलाद का शिगूफा छोड़ा
Jun 09, 2023, 19:27 PM IST
Asaduddin Owaisi : महाराष्ट्र में औरंगजेब का मुद्दा फिर गरमा गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब की औलादें पैदा होने का जिक्र क्या किया कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए. उन्होंने कहा कि तो फिर गोडसे की औलादें कौन है. आप्टे की औलादें कौन हैं.