आशा भोसले से मिले गृहमंत्री अमित शाह, आशा ताई ने सुनाया, `अभी ना छोड़ कर...` गाना
Amit Shah Meets Asha Bhosle: गायिका आशा भोसले के फ़ोटो बायोग्राफ़ी के विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आशा ताई से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस मुलाकात के दौरान प्लेबैक सिंगर आशा भोषले ने अमित शाह को देवानंद की फिल्म का मशहूर गाना, "अभी ना जाओ छोड़कर..." सुनाया.