Assam: नहीं देखी होगी ऐसी मोहब्बत, मृत प्रेमिका की मांग भर युवक बोला,- जिंदगी भर किसी से नहीं करूंगा शादी
Nov 23, 2022, 22:18 PM IST
Man Married Girl Friend After Death: आपने मोहब्बत की कई मिसालें सुनी होंगी. लोग अपनी प्रेमिका के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन क्या कोई शख्स प्रेमिका के शव से भी शादी कर सकता है ? ऐसा अनोखा मामला सामने आया है असम मोरीगांव से. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स प्रेमिका के शव की मांग भर उसे जयमाला पहनाता है और रोते हुए कहता है वह जिंदगी भर अब किसी और से शादी नहीं करेगा. जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक और युवती कई बरसों से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन अचानक प्रेमिका बीमार हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.