ISIS India Head: ISIS का इंडिया हेड हरीश फारुकी कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, असम पुलिस ने किया खुलासा
ISIS India Head Haris Farooqui: ISIS के इंडिया चीफ हरीश फारुकी को असम पुलिस ने असम के धुबरी में गिरफ्तार कर लिया है. फारुकी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया. असम पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कई बार नाम बदल चुका हरीश फारुकी कैसे कानून के शिकंजे में आया.