NASA: कैसे बचेगी दुनिया, नासा के वैज्ञानिकों मे बता दी धरती के विनाश की तारीख !
How Earth Will End: कुछेक बरसों बाद कोई ना कोई उल्का पिंड धरती के पास से गुजरता रहता है, लेकिन इस बार जिस उल्का पिंड ने नासा के वैज्ञानिकों की नींद उड़ा रखी है उसका नाम है बेनू. बेनू हर 6 साल बाद धरती से होकर गुजरता है लेकिन इस बार ये धरती को तबाह कर सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि नासा के वैज्ञानिकों ने इस तबाही की तारीख का ऐलान भी कर दिया है.