मेष राशि में उदय हो रहे ग्रहों के राजकुमार बुध, ये 3 राशि वाले हो जाएं सावधान!
Effects of Budh Rise 2023 in Mercury: ग्रहों के राजकुमार बुध 10 मई 2023 को राहु से निकलकर मेष राशि में उदय हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसका बुध अच्छा होता है उसकी तर्क शक्ति भी अच्छी होती है. बुध के कारक तत्व में गणित, ज्योतिष, लेखक, वक्ता और हास्य प्रमुख हैं. क्योंकि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का अस्त और उदय बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए बुध के मेष राशि में उदय से कई राशियों पर अच्छे और बुरे प्रभाव पड़ेंगे. इस वीडियो में आपको बताते हैं उन तीन राशियों के बारे में जिन्हें आने वाले दिनों अब ज्यादा सावधान रहना होगा.