Lal Kitab: शराबी को बगैर बताए करें लाल किताब के ये उपाय, छूट जाएगी पीने की लत
Dec 09, 2022, 09:16 AM IST
Lal kitab Sharab Chhudaane Ke Upay:जब किसी के घर परिवार में कोई शख्स शराब पीने लगता है तो उस घर की सुख-शांति के साथ ही लक्ष्मी यानी पैसा भी चला जाता है. घर में लड़ाई- झगड़े और छोटी-छोटी बातों पर कलेश होने लगता है. घर-परिवार के लोग उस व्यक्ति नापसंद करने लगते हैं और शराब के आदि हो चुके शख्स को भी ऐसा लगता है कि घर के लोग उसके दुश्मन है. ऐसा व्यक्ति शराब का सेवन करने के लिए अपने पास जो रुपए-पैसे होते हैं वह तो खर्च कर ही देता है और जब उसके पास पैसे नहीं होते तो शराब की लत की वजह से वह परिजनों या मित्रों से पैसे मांगता है. जब इसका भी आसरा खत्म हो जाता है. तो वह घर की वस्तुओं तक बेचने पर आमादा हो जाता है. अगर आपके घर में भी ऐसा ही कोई शख्स है जिसकी वजह से घर की सुख शांति और लक्ष्मी तीनों ही जा रहे हैं तो शराब की लत छुड़ाने के लिए ज्योतिष और लाल किताब में कई उपाय बताए गए हैं. अगर आप लाल किताब में दिये उपाय और टोटके को सही से करेंगे तो आप किसी की भी शराब की लत छुड़ा सकते हैं.