Diwali 2022: इस दीवाली दो हजार साल बाद विशेष संयोग, चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत
Oct 24, 2022, 22:01 PM IST
Diwali 2022 Lucky Zodiac Signs: धन और संपदा के लिए दिवाली पूजन का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि विधि विधान से इस दिन पूजा करने पर देवी महालक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस बार की दीपावली वैसे भी खास है क्योंकि इस बार 2000 साल बाद एक साथ 5 राजयोगों का निर्माण हो रहा है. इनमें गजकेसरी, शश, हर्ष मालव्य,और विमल योग शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर गुरु, शुक्र, शनि और बुध ग्रह अपनी ही स्वराशि में विद्यमान हैं. गुरु पर शनि की दृष्टि रहेगी. ऐसे योग में दीपावली के दिन खरीददारी, लेन-देन, निवेश और नए कामों की शुरुआत करना बेहद शुभ रहेगा. इस बार के विशेष राजयोगों का प्रभाव किन राशियों पर ज्यादा रहने वाला है आइये जानते हैं इस वीडियो में.