Navgrah Shanti Upay: कुंडली या जन्मतिथि की नहीं है जानकारी तो ऐसे रखें अपने नौ ग्रहों को शांत
Grah Shanti Upay without Knowing Kundli:अक्सर कई जातकों को शिकायत रहती है, हमारा समय खराब चल रहा है लेकिन उपाय करें तो कैसे करें क्योंकि हमें तो अपने जन्म की तिथि, तारीख और समय आदि का पता नहीं है. हमारी तो कोई कुंडली ही नहीं है. तो ऐसे जातकों को ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी इस वीडियो में बात रहे हैं कुछ ऐसे सरल उपाय जिनसे कोई भी जातक अपने सभी नौ ग्रहों को शांत कर सकता है.