जानें शरीर के किस हिस्से पर तिल होने से मिलता है राजयोग, नहीं रहती कभी धन की कमी
Jan 03, 2023, 08:04 AM IST
Moles on Body Meaning in Hindi:ज्योतिष शास्त्र में केवल ग्रह और नक्षत्रों की चाल और गणना से हीं नहीं, बल्कि शरीर पर मौजूद तिलों से भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है. हालांकि तिल आपके शरीर के किस हिस्से या अंग पर है यह बहुत मायने रखता है. तो आइये आज सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इस वीडियो में आपको बताते हैं कि शरीर के कौन से हिस्से पर तिल को शुभ या अशुभ माना जाता है.