7 सेकेंड में 15 गोलियों से ढेर हुए अतीक और अशरफ, देखें कैसे हमलावरों को पुलिसकर्मियों ने दबोचा
Apr 16, 2023, 02:00 AM IST
atik ahmed murder video : अतीक अहमद और अशरफ अहमद को ढेर करने की पूरी घटना 7 सेकेंड में हो गई. मीडियाकर्मियों के भेष में आए हमलावरों ने अतीक अहमद की कनपटी पर पहली गोली चलाने के 7 सेकेंड में ही ताबड़तोड़ 15 गोलियां चलाकर सबको ढेर कर दिया. इससे पुलिसकर्मियों को भी कुछ समझने का मौका नहीं मिला.