माफिया अतीक की दो संपत्तियां चिन्हित, अवैध तरीके से धन अर्जित कर बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप
Apr 11, 2023, 14:00 PM IST
ED की टीम ने माफिया अतीक अहमद की 2 संपत्तियों को चिन्हित किया है. बता दें कि कोरोड़ो की कीमत की चिन्हित दो संपत्तियों को ED करेगी अटैच, अवैध तरीके से धन अर्जित कर बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप है और अधिक जानकारी के लिए देखें पूरी वीडियो...