18 साल से फरार अतीक अहमद का दाहिना हाथ अब्दुल कवी का कौशांबी में सरेंडर
Apr 05, 2023, 20:27 PM IST
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की जांच में शिकंजा कसने के बीच फरार अब्दुल कवि ने कौशांबी में सरेंडर कर दिया है. अब्दुल कवि 18 साल से फरार बताया जाता है. उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम था. अब्दुल कवि इलाहाबाद के विधायक रहे राजू पाल की हत्या में आरोपी था.