अतीक की चिट्ठी से क्या बड़ा बम फूटेगा? अशरफ का खुलासा कितना ठोस
Apr 17, 2023, 21:45 PM IST
अतीक अहमद की चिट्ठी में आखिर क्या छिपा है, जिसको लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है. आखिर जेल से बाहर जाते वक्त अशरफ ने जिस अफसर से दो हफ्ते में निपटा देने की धमकी मिली थी, वो कितनी ठोस है.क्या सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में वो चिट्ठी खुलेगा तो क्या बड़ा बम फूटेगा.