Atiq Ahmed First Statement: UP पुलिस को देखते ही थर-थर कांपा अतीक अहमद, बोला-मुझे मार देंगे
Mar 27, 2023, 00:45 AM IST
यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है. 45 पुलिसवालों की टीम अतीक को सड़क के रास्ते लेकर गयी, वहीं इस दौरान माफिया अतीक अहमद ने जेल से बाहर निकले ही पहला बयान दिया (Atique Ahmed Statement) और कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए आपको देखना होगा ये पूरा वीडियो देखिए...