यूपी लाए जाने से पहले अतीक की `बत्ती` गुल! साबरमती जेल के बाहर हलचल तेज
Mar 26, 2023, 18:27 PM IST
माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. 45 सदस्यीय टीम साबरमती जेल पहुंच गई है. अहमदाबाद के साबरमती जेल के बाहर हलचल तेज हो गई है. जेल में सभी औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.