अतीक अहमद के हत्यारों ने खोले अहम राज, क्या भाड़े पर कराई गई माफिया की हत्या?
Apr 20, 2023, 12:18 PM IST
अतीक अहमद के हत्यारों ने अहम राज उगले हैं. यूपी पुलिस ने पूछताछ से मिले सुराग के बाद अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी सिंह को पत्रकार बनने की ट्रेनिंग देने वाले 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. संदेह है कि कांट्रैक्ट किलिंग के जरिये माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कराई गई. सनी सिंह की जेल में सुंदर भाटी गिरोह से संपर्क का खुलासा भी हुआ है.