अतीक अहमद के बेटे के जनाजे में कौन जाएगा, `न कोई रोना वाला- न कोई शामिल होने वाला`
Apr 13, 2023, 22:09 PM IST
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि असद का शव लेने उनके नाना और मौसा जा सकते हैं. अतीक की मां शाइस्ता परवीन, उनकी ननद आयशा नूरी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट है. भाई अली जेल में है. पिता अतीक अहमद और उनका भाई अशरफ भी जेल में है. दो छोटे भाई एहजाम और एक अन्य बाल सुधार गृह में हैं.