पलटते बची अतीक अहमद की वैन, शिवपुरी में हुआ सड़क हादसा Watch Video
Mar 27, 2023, 15:27 PM IST
Atiq Ahmed Video : गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज आते वक्त मध्य प्रदेश के शिवपुरी में डॉन अतीक अहमद की गाड़ी से हादसा हो गया. शिवपुरी की सीमा में एंट्री करते वक्त खरई चेकपोस्ट एक्सीडेंट हुआ. यहां अतीक की गाड़ी से गाय टकरा गई. 30 सेकेंड के करीब गाड़ी को रोका गया. घटनास्थल पर गाय की मौत हो गई.