Shaista declared mafia: अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन माफिया घोषित, FIR में लिखा गया अपराधी
May 08, 2023, 14:13 PM IST
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिय घोषित कर दिया है. यूपी के प्रयागराज जिले में दर्ज एक एफआईआर में उसे माफिया बताया गया है. पुलिस ने अपनी FIR में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है. FIR में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. बता दें 50 हजार रुपये की इनामी है शाइस्ता और अधिक जानकारी के लिए देखिये पूरी वीडियो...