शाइस्ता परवीन की मददगार और सबसे करीबी मुंडी पासी की पहली तस्वीर सामने आई
May 01, 2023, 14:18 PM IST
Lady don Mundi Pasi Viral Video : शाइस्ता की मददगार और सबसे करीबी मुंडी पासी की पहली तस्वीर सामने आई है.प्रयागराज की लोकल डॉन है मुंडी पासी. उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. शाइस्ता परवीन को छिपाने में और यूपी पुलिस की पकड़ से दूर रखने में उसका हाथ बताया जाता है.