बेटे के जनाजे को कंधा भी नहीं दे पाएगा अतीक, बेटे को मिट्टी में मिलते भी न देख पाएगा माफिया
Apr 14, 2023, 22:09 PM IST
माफिया अतीक अहमद जिसके इशारे के बिना कभी इलाहाबाद अब प्रयागराज में परिंदा भी पर नहीं मारता था, अब वो मिट्टी में मिल गया है. उमेशपाल हत्याकांड में शामिल उसका बेटा असद मारा जा चुका है. वक्त ऐसा बदला कि अतीक प्रयागराज में अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाया.