सड़क मार्ग से क्यों अतीक अहमद को ला रही UP Police? जानिए इसकी वजह
Mar 26, 2023, 23:36 PM IST
यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है. 45 पुलिसवालों की टीम अतीक को सड़क के रास्ते लेकर गयी, वहीं इस दौरान अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाए जाने के चलते कई चर्चा भी चल रही है. वो ये कि अतीक की गाड़ी पलट जाएगी, उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगी. हालांकि UP पुलिस ऐसा क्यों कर रही है. खुद प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर से जानिए.