Atiq Ahmed के वकील Vijay Mishra ने शाइस्ता से जुड़े कई खुलासे, जानिए पूरी खबर
Jul 31, 2023, 13:27 PM IST
Atiq Ahmed Latest News: माफिया अतीक के वकील विजय मिश्रा से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. विजय मिश्रा अतीक की बेनामी संपत्ति की डील के लिए लखनऊ पहुंचा था. किसी बड़े कारोबारी से अतीक की बेनामी संपत्ति की डील होनी थी. बताया जा रहा है कि संपत्ति डील के दौरान अतीक के परिवार के सदस्यों को भी मौजूद रहना था. संपत्ति डील से पहले विजय मिश्रा ने अतीक के बेटे उमर से मुलाकात की थी. देखिए पूरी खबर.