Prayagraj Big Breaking: अतीक अहमद के बेटे उमर की बढ़ी मुश्किलें, जल्द खुलेगी `कुंड़ली`
Jul 03, 2022, 14:27 PM IST
Prayagraj Big Breaking: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद अहम खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि बाहुबली अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद उमर की मुसिबतें अब बढ़ने वाली है. जिला पुलिस ने अब मोहम्मद उमर की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी करली है. इतना ही नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए दस्तावेज इकट्ठा किए जा रहे हैं. इससे पहले सीबीआई उमर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है. तीन साल से जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है. 2018 में उमर के खिलाफ लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर हुई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट के आदेश पर छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाकर सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.