ATM मशीन में रुपये डालने जा रही वैन लूटी, सामने आया VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश
Jan 13, 2023, 23:54 PM IST
ATM Cash Van Loot : दिल्ली के वजीराबाद इलाके के जगत सिंह फ्लाईओवर के पास खड़ी एक पैसों से भरी वैन को बदमाशों ने उड़ा लिया था. घटना 10 जनवरी की है, जब सीएमएस कंपनी की कैश वैन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसे डालने जा रहा था. इसी बीच बदमाशों ने पैसे से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. अब घटना का वीडियो सामने आया है.