Lucknow News: साध्वी निरंजन ज्योति को किडनैप की कोशिश करने वाला अरेस्ट, गाड़ी में घुस गया था शख्स
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट के पास से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti) के अपहरण की कोशिश करने वाले को पकड़ लिया गया है. आपको बता दें, एक युवक साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी में घुस गया था. जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर ने एक अज्ञात शख्स पर केंद्रीय राज्य मंत्री के अपहरण की कोशिश करने का केस दर्ज करवाया. ड्राइवर की तहरीर में दावा किया गया था कि जब वो मंत्री को रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहा था, तभी एक शख्स मंत्री को किडनैप करने की कोशिश के तहत कार में घुस गया. अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.