अतुल की सास और साला गिरफ्तारी के डर से रात के अंधेरे में फरार, वीडियो वायरल
Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अतुल सुभाष के भाई की तहरीर पर जौनपुर में रहने वाले ससुरालीजनों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. कल तक जो ससुरालीजन मीडिया को धमका रहे थे, वह रात होते ही गिरफ्तारी के फरार हो गए. अतुल सुभाष के साले और सास रात के अंधेरे में बाइक से भागते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. तस्वीरों में देख जा सकता है कि अतुल सुभाष की सास और साला अनुराग सिंघानिया बाइक से भाग रहे हैं. वहीं, बेंगलुरु में सुभाष के ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब ससुरालवालों को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर पुलिस से भी संपर्क साध लिया है. ऐसे में गिरफ्तारी की डर से अतुल के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.