बिकरू कांड से जुड़ा Audio Viral: तत्कालीन SSP ने शहीद CO से पूछा था क्या डरपोक है चौबेपुर SO
Aug 25, 2020, 21:36 PM IST
कानपुर के बिकरू कांड से जुड़ा एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में बिल्हौर CO रहे देवेंद्र मिश्रा और तत्कालीन SSP दिनेश कुमार बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. सीओ बोल रहे हैं कि एसओ चौबेपुर विनय तिवारी कह रहा है कि दबिश देने के लिए चलना होगा. जिस पर एसएसपी कहते हैं, ''क्या डरपोक है एसओ चौबेपुर.''