Seema-Sachin Movie Audition: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनना शुरू, ऑडिशन का वीडियो आया सामने
Audition of Karachi To Noida Movie: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर आधारित फिल्म कराची टू नोएडा बनना शुरू हो गई है. फिल्म के ऑडिशन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कई कलाकारों का ऑडिशन लिया गया है. वीडिया में सीमा ने कह रही है- हमें अलग नहीं कर सकती हैं सरहद की दीवारें तो जवाब में सचिन कहता है- जय श्रीराम...