`ढोल जगेरो दा` पर आंटी का डांस देख अच्छे-अच्छे डांसरों का छूट जाएगा पसीना, देखें वीडियो
Nov 13, 2022, 13:54 PM IST
Social Media पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि लाल साड़ी पहने एक आंटी शादी के रिसेप्शन में डांस कर रही हैं. वह ढोल जगीरो दा गाने पर पूरे जोश के साथ नाचती हैं. ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसको देखकर कोई भी झूम उठेगा. आप भी देखें ये प्यारा वीडियो....